Menu

अपराध समाचार
यूपी में थानेदार ही बना ‘रोमियो’, लड़की को भेजा करता था अश्लील मैसेज

nobanner

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक लड़की ने गुहार लगायी है. गुहार अपने इलाके के थानेदार से खुद को बचाने की है. लड़की का आरोप है कि बदायूं के एक थाने का थानेदार उसे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता है और गुंडे भेजकर धमकाता है.

एसओ उसे लगातार मैसेज कर परेशान करने लगा

शिकायत के अनुसार आरोपी थानेदार ‘आई लाइक यू, आई मिस यू, आई लव यू के मैसेज भेजता था.’ लड़की का आरोप है कि एक केस के सिलसिले में उसने थानेदार एस.पी. उपाध्याय को फोन किया. जिसके, बाद एसओ उसे लगातार मैसेज कर परेशान करने लगा.

यह भी पढ़ें : मुंबई : डांस बार पर छापेमारी, सीक्रेट तहखानों के तिलिस्म में ‘बार बालाएं’
देखा जा सकता है कि किस तरह के मैसेज एसओ करता था…

शिकायतकर्ता ने WhatsApp चैट की कॉपी भी पुलिस को सौंप दी है. देखा जा सकता है कि किस तरह के मैसेज थानेदार, लड़की को किया करता था…

आरोपी : आप मिलने नहीं आईं मैं तो आपका वेट कर रहा था
आई मिस यू

शिकायतकर्ता : आपको शर्म नहीं आती आप मेरे पापा की एज के हैं ऐसी बातें करते हुए

आरोपी : आप तो गुस्सा कर रही हैं, हमें भी अपने साथ चाय पीने का मौका दीजिए

शिकायतकर्ता : आपने मेरे पापा की हेल्प की इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोलेंगे

आरोपी : आई लाइक यू

उसके पिता को झूठे केस में थाने ले जाकर टॉर्चर भी किया

लड़की का ये भी आरोप है कि जब उसने पुलिस में शिकायत की बात की तो उसके पिता को झूठे केस में थाने ले जाकर टॉर्चर भी किया. लड़की ने एसएसपी से लेकर डीएम तक से शिकायत की लेकिन जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो उसने आईजी से शिकायत की.

हरकत करने वाले एसओ के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो

लड़की चाहती है कि इस तरह की हरकत करने वाले एसओ के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. उसने सीएम योगी से भी फरियाद की है. लड़की का कहना है कि ‘अब इतनी ज्यादा उन्होंने घिनौनी हरकत की है, उसपर सीएम साहब उनको क्या सजा दे ये उनकी है. लेकिन, मैं चाहती हूं उन्हें बर्खास्त किया जाए ताकि वो किसी और के साथ ऐसा ना कर सकें.’

इस पूरे विवाद पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है

आरोपी थानेदार की ओर से इस पूरे विवाद पर अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पुलिस को आदेश दे चुके हैं कि लोगों की शिकायतों पर फौरन एक्शन लिया जाए. ऐसे में उम्मीद तो यही है कि आरोपी एसओ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.