देश
लोकसभा में शिवसेना सांसदों ने की उड्डयन मंत्री से धक्का-मुक्की, स्मृति-राजनाथ ने किया बीचबचाव
शिवसेना के चप्पलमार सांसद रविंद्र गायकवाड़ गुरुवार को संसद पहुंचे. गायकवाड़ ने संसद में कहा कि मेरे साथ इस मुद्दे पर अन्याय हो रहा है. यह एक जनप्रतिनिधि के साथ अन्याय हुआ है. गायकवाड़ ने कहा कि बिना जांच पड़ताल के साथ मेरे साथ मीडिया ट्रायल हुआ. इस बीच, शिवसेना के सांसदों ने उड्यन मंत्री गजपति राजू के खिलाफ नारेबाजी की. मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे मंत्रियों को बीच बचाव में उतरना पड़ा.
सांसद का आरोप- अफसर ने कहा था- मैं एअर इंडिया का बाप हूं
उन्होंने कहा कि कर्मचारी ने मुझसे कहा कि मैं एअर इंडिया का बाप हूं. सांसद ने कहा कि मेरे संवैधानिक अधिकार की संसद रक्षा करे. गायकवाड़ ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस मुद्दे पर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस कैसे चला सकती है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने विवाद के बाद मेरे नाम से 7 टिकट निकाले गये. उन्होंने कहा कि जब मैं गया ही नहीं तो मरे नाम से टिकट कैसे निकाले गये.