Menu

व्यापार
सेंसेक्स करीब 50 अंक नीचे 29,927 पर बंद, निफ्टी सपाट रहकर 9260 के ऊपर बंद

nobanner

आज भारतीय बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते ये तेजी गिरावट में बदल गई. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए. 2 दिन लगातार चढ़ने के बाद आज बाजार में सुस्ती दिखी. आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिला वहीं खराब ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार पर दबाव था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.90 अंक गिरकर 30,000 के नीचे फिसल गया.

कैसी रही बाजार की चाल?
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 46.90 अंक यानी 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 29,927.34 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 3.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट या लगभग सपाट कारोबार के साथ 9,261 पर जाकर बंद हुआ है.

किन वैश्विक संकेतों ने बिगाड़ा बाजार का मूड?
अमेरिकी बाजारों में कल बड़ी गिरावट देखी गई. कल यूएस फेडरल रिजर्व ने मार्च बैठक की अहम बातें जारी की जिसमें मार्च में प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा नौकरियां मिली हैं. इसके बाद अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई जिसका असर ग्लोबल बाजारों के संकेतों पर पड़ा है. यूरोपीय बाजार में आज मिलाजुला कारोबार रहा जबकि एशियाई बाजारों में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली थी.

सेक्टरवार प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इन सभी सेक्टर्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. पीएसयू बैंक में 1.07 फीसदी और एफएमसीजी में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. वहीं फार्मा में 0.68 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.

निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ और बाकी 24 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.19 फीसदी और आईटीसी 1.77 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है और एसबीआई 1.72 फीसदी नीचे बंद हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ और कोल इंडिया 1.28 फीसदी की सुस्ती के साथ बंद हुआ है. मारुति सुजुकी में 1.20 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.

आज निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.05 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 1.78 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज ऑटो 1.67 फीसदी की मजबूती के साथ और अंबुजा सीमेंट 1.6