अपराध समाचार
‘हैंडसम’ नहीं था पति तो महिला ने पत्थर से सिर कुचल कर दी हत्या
- 266 Views
- April 12, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on ‘हैंडसम’ नहीं था पति तो महिला ने पत्थर से सिर कुचल कर दी हत्या
- Edit
nobanner
एक नवविवाहित महिला ने अपने पति की कथित तौर पर चक्की के पत्थर से सिर कुचल कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह ‘हैंडसम’ नहीं था. पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी.
22 साल की महिला का विवाह एक हफ्ते पहले ही हुआ था. सोमवार की रात झगड़े के बाद उसने पति पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से नफरत करती थी. उसका पति आर्किटेक्ट था. महिला के दोस्त और संबंधी कहते थे कि उसका पति अच्छा नहीं दिखता और उसके लायक नहीं है.
महिला रोते हुए बाहर आई और चिल्लाई कि उसके पति की किसी ने हत्या कर दी लेकिन जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एक स्थानीय कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Share this: