Menu

मनोरंजन
कपिल-सुनील विवाद: ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम में होने जा रही है यह नई एंट्री!

nobanner

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद के बाद से शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. कॉमेडियन अली असगर और चंदन प्रभाकर भी कपिल-सुनील विवाद के बाद इस शो से अलग हो चुके हैं.

सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के जाने के बाद से कपिल शर्मा के शो में नए लोगों को लाने की कोशिशें की जा रही हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में एक्ट्रेस उपासना जैन को भी शामिल किया गया है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कपिल शर्मा शो में एक शख्स की एंट्री होने का दावा किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जी टीवी के मशहूर सीरियल ‘कुमकुम भाग्या’ की एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बनने जा रही हैं. आपको बता दें कि इस शो में सुप्रिया श्रीती झा की मां का किरदार निभा रही हैं.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुप्रिया शो में उत्तर प्रदेश के कानपूर शहर की एक महिला का किरदार निभाएंगी. शो में उन्हें एक ऐसी महिला के तौर पर दिखाया जाएगा जो कि कानपूर से मुंबई शिफ्ट हो गई है.

सुप्रिया ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा है, ”मैं इस शो में शामिल होने को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, क्योंकि यह मेरा पहला कॉमेडी शो होगा.” साथ ही उन्होंने कहा है कि कपिल और उनकी टीम काफी सपोर्टिव है मैं शो के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करूंगी.

आपको बता दें कि दो महीने पहले कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ऑस्ट्रेलिया से एक शूट से लौटते वक्त झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो में नहीं आना का फैसला किया. इन दिनों सुनील ग्रोवर लाइव इवेंट्स के जरिए अपने फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं.