अपराध समाचार
पुलिस एनकाउन्टर में मारा गया मधुबनी का कुख्यात रंजीत डॉन
- 251 Views
- May 17, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on पुलिस एनकाउन्टर में मारा गया मधुबनी का कुख्यात रंजीत डॉन
- Edit
जिले का कुख्यात अपराधी राजनगर प्रखंड का रंजीत महतो उर्फ रंजीत डॉन पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में बुधवार की अल सुबह मारा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर थाना पुलिस और एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे बुधवार प्रात: साढ़े तीन बजे जयनगर की डोरवार पंचायत अंतर्गत गोबराही गांव स्थित रामबाबू यादव के ईंट भट्ठा पर रंजीत को घेर लिया और वहां हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया। उसके पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल, तीन-चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इससे पूर्व उसके साथी पांच हजार का इनामी बालाजी मिश्र को भी मंगलवार को ही किसी वक्त पुलिस द्वारा किसी वक्त गिरफ्तार किए जाने की बात आ रही है। हिलांकि पुलिस अधिकारी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि करने से इंकार कर रहे हैं।
बता दें कि रंजीत महतो और बालाजी मिश्र पर हत्या, लूट जैसे कई संगीन मामलों में संलिप्तता की बात पुलिस रिकॉर्ड में है। अभी बीते 28 अप्रैल को ही खजौली पेट्रोल पंप पर तीन थाना पुलिस की मौजूदगी में बाइक से पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग करते और अपने नाम का पर्चा फेंक निकल भागने में रंजीत और बाला जी सफल हुए थे।
उससे पहले 8 फरवरी को जयनगर में पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा पर जानलेवा फायरिंग करने के मामले में भी रंजीत गैंग का ही नाम आया था। उस हमले में सत्तन झा तो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन वहां से गुजर रहे एक टेलर मास्टर मो. आलम को गोली लग गई थी और उसकी मौत हो गई थी।