Menu

देश
बहराइच में चक्रवाती तूफान व पानी ने मचाई तबाही, चार की मौत

nobanner

अचानक मौसम ने पलटी मारी और सावन की तरह काली घटाएं छा गई। घनघोर अंधेरे के साथ तूफानी आंधी का कहर शुरू हो गया। बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के बिहारीपुरवा कारीकोट में राजबली पुत्र सहदेव, परवानी गौढ़ी के पास रेलवे स्टेशन के निकट झोपड़ी बनाकर रह रहे अब्बास पुत्र अब्दुल समद व थाना मोतीपुर के भगवानपुरवा निवासी मुन्नीलाल पुत्र गोमती प्रसाद के अलावा मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी मलमला निवासी भूले प्रसाद पुत्र छोटकऊ की तेज आंधी-पानी में छप्पर व पेड़ गिरने से दबकर मौत हो गई।
सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। जलभराव ने नगर पालिका परिषद की सफाई व्यवस्था का पोल खोल दिया। सड़कों पर पानी बहता रहा। घरों में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। थाना व लाकप पानी से लबालब भर गए। पेड़ों के गिरने से कई घंटे तक आवागमन ठप रहा।