Menu

मनोरंजन
रिंकू भाभी हैं मैटरनिटी लीव पर, जल्द सुनाएंगी खुशखबरी’

nobanner

सुनील ग्रोवर अब कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा नहीं हैं, इस बात का पता अब तक ‘द कपिल शर्मा शो’ के दर्शकों को लग गया होगा. क्योंकि हर हफ्ते सुनील ग्रोवर के रूप में ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ की गैरमौजूदगी दर्शकों को खल जरूर रही हैं. सुनील ग्रोवर के गैरहाजिर होने की वजह से कपिल के शो की टीआरपी दिनों दिन गिरती चली जा रही हैं. जिसका भारी नुकसान कपिल शर्मा को उठाना पड़ रहा है. ऐसे वक्त में कपिल के शो से जुड़ी ये भी खबरें आ रही थीं कि दर्शक नहीं मिलने का करण ये शो बन्द हो सकता है.

बहरहाल, सुनील अब कपिल के शो से पूरी तरह से अलग हो कर फिलहाल अपने स्टेज शो में व्यस्त हैं. अब उनके पास कई चैनलों से ऑफर भी आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि सुनील जल्द ही अपना शो लेकर टीवी पर आने वाले हैं. यह शो भी एक सेलिब्रिटी शो होगा लेकिन साथ में ये भी कहा जा रहा है कि यह शो कई मायने में कपिल शर्मा के शो से अलग होगा. शो के कॉन्सेप्ट के लिहाज से अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली हैं लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि सुनील का शो जून के महीने में टीवी पर दस्तक दे सकता है.

जब सुनील से उनके नए शो के लॉन्च के बारे में पूछा गया तब सुनील ग्रोवर ने जवाब दिया कि रिंकू भाभी अभी मैटरनिटी लीव पर हैं और वह जल्द ही खुशखबरी सुना सकती हैं.

इतना ही नहीं सुनील ग्रोवर के साथ साथ कपिल शर्मा से मुंह मोड़ चुके बाकी के कलाकार जिनमें चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा शामिल हैं, वे भी सुनील ग्रोवर के शो में नजर आने वाले हैं. इसके साथ सुनील ग्रोवर का शो उनके नाम पर नाम पर नहीं रखा जाएगा क्योंकि खुद सुनील के मुताबिक ये शो सिर्फ सुनील ग्रोवर का न हो कर बाकी के कलाकारों का भी है.