अपराध समाचार
लखनऊ में मिला कर्नाटक कैडर के IAS अनुराग तिवारी का शव, खलबली
- 258 Views
- May 17, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on लखनऊ में मिला कर्नाटक कैडर के IAS अनुराग तिवारी का शव, खलबली
- Edit
nobanner
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में कर्नाटक कैडर के आईएएस का शव मिला है. इस घटना के बाद खलबली मची हुई है. आईएस अनुराग तिवारी का शव मीराबाई गेस्ट हाउस से मिला है. अनुराग तिवारी बहराइच के रहने वाले थे.
वे 2007 बैच के आईएएस अधिकारी थे. बैंगलोर में फूड और सिविल सप्लाई के कमिश्नर पद पर तैनात थे. मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनके फोन कॉल बगैराह की जांच की जा रही है.
Share this: