Menu

अपराध समाचार
CCTV में कैद हुई थी इंग्लिश टीचर पर हमले की वारदात, नाबालिग सहित 9 को पुलिस ने पकड़ा

nobanner

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में दिल्ली सरकार के एक स्कूल टीचर पर बिच सड़क हुए हमले के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. कुछ रोज पहले कुछ अज्ञात लड़कों उनपर जानलेवा हमला किया था. लड़कों द्वारा की गई पिटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस हमले में टीचर को चोट आयी थी और उनका एक पैर फेक्चर हो गया था.

नेब सराय थाने पहुँचकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी

टीचर के दोस्तों और उनके जानकारों ने रात में नेब सराय थाने पहुँचकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले को सुलझाते हुए आज नेब सराय थाने की पुलिस ने 3 नाबालिक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बाइक पर जा रहे टीचर को घेरकर रोक लिया और चारों तरफ से लाठी-डंडे लेकर उनपर हमला कर दिया.

एक शॉप की तरफ भागकर अपनी जान बचा पाए

टीचर किसी तरह बचकर एक शॉप की तरफ भागकर अपनी जान बचा पाए. इस हमले में उनको चोट तो पहुंची ही थी एक पैर भी फेक्चर हो गया था. टीचर के अनुसार एमसीडी चुनाव के दौरान वोट देने की बात को लेकर जो तनाव हुआ था उस वजह से उनकी पिटाई हुई थी.

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है

सीसीटीव के मदद से पुलिस को इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. हालांकि अभी एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. उसका नाम आशिफ है. ये सभी आरोपी इतने शातिर हैं कि इन्होंने पुलिस को अपना नाम A अल्फाबेट से बताया था ताकि जेल में एक साथ रह सके.