देश
FIPB खत्म करने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा रेलवे ट्रैक को भी मंजूरी
nobanner
केंद्रीय केबिनेट ने बुधवार को नोएडा- ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरीडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के लिए 5.503 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. ये मेट्रो कॉरीडर 29.70 किलोमीटर लंबा होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.
कैबिनेट ने मेक इन इंडिया के तहत रक्षा खरीद की नई पॉलिसी को मंजूरी दी है. साथ ही कैबिनेट ने असम के कामरूप जिले में एम्स की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है. एम्स की स्थापना के लिए 1,123 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए FIPB को खत्म करने को मंजूरी दे दी है. अब 90 प्रतिशत एफडीआई ऑटोमैटिक रूप से आएगी. सिर्फ 11 सेक्टर में गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा, इसकी घोषणा बजट में होगी.
Share this: