Menu

दुनिया
कॉन्फ्रेंस में बोले ट्रंप, आतंकियों की फंडिंग बंद करे कतर

nobanner

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कतर ‘इतिहास में लंबे समय से’ आतंकवाद को फंडिंग करता आया है. उन्होंने इस छोटे से खाड़ी देश और दूसरे देशों से कहा कि वे आतंक की फंडिंग तत्काल बंद करें.

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस जोहानिस के साथ व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, हिंसा का पाठ पढ़ाना बंद और हत्याएं करना बंद करें. ट्रंप ने आरोप लगाया कि आतंकवाद को सबसे ज्यादा फंडिंग कतर कर रहा है.

ट्रंप की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब उनके शीर्ष राजनयिक रैक्स टिलरसन ने सऊदी अरब और उसके अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने का अनुरोध किया है. इसी के साथ रैक्स ने कहा है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी सेना की गतिविधियां और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में बाधा आ सकती है.

बहरीन, मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने कतर से संबंध खत्म कर लिए हैं और उस पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने का आरोप लगाया है.