Menu

अपराध समाचार
गुरुग्राम के बाद नवी मुंबई के ठाणे में भी दर्दनाक ‘ऑटो कांड’, दरिंदों का स्केच जारी

nobanner

नवी मुंबई के ठाणे में एक दर्दनाक वारदात हुई है. रोज की तरह घर लौट रही युवती से साथ ऑटो रिक्शा चालक और एक अन्य ने यौन उत्पीड़न किया. अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उन्होंने पीड़िता सड़क पर फेंक दिया. गुरुग्राम में भी पिछले महीने ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ एक महिला को सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया था. इससे पहले उन्होंने महिला की 9 माह की बच्ची को सड़क पर पटक मार दिया था.

पीड़िता की मदद से पुलिस ने दो लोगों के स्केच जारी किए हैं

अब ऑटो वाले की ऐसी ही काली करतूत मुंबई के पास देखने को मिली है. पीड़िता की मदद से पुलिस ने दो लोगों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस का कहना है कि अन्य सबूतों की जांच भी की जा रही है. लड़की मुलुंड के एक ऑफिस में काम करती है. यहां से वह लौट रही थी और ऑटो घर जाने के लिए रोका. लेकिन, हवस के भेड़ियों ने उसकी इज्जत तार-तार कर दी. इसके बाद सड़क पर पटक कर चल दिए. पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश में है.