Menu

गुना / भोपाल
ट्रिपल मर्डर में ऐसे मिली थी लड़कों की जली लाशें, स्पॉट पर गई तो रो पड़ी कातिल

nobanner

एमपी में गुना के ट्रिपल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी पूनम उर्फ पक्का से पुलिस ने हेमंत हत्याकांड मामले में सुराग जुटाने के लिए पूछताछ शुरु की है। उसे जैसे ही खेजरा के जंगल में ले जाया गया तो वह रो पड़ी, बोली उसे नहीं पता था कि उसका बेटा क्या करता है? हालांकि पुलिस ने उसके इस रोने को नाटक बताया और कहा वह अक्सर ऐसा करती है। गौरतलब है कि 18 मई को एक लड़के का किडनेप हो गया था। बाद में लड़के के साथ उसके 2 दोस्तों की भी जली लाश कई दिनों बाद पुलिस को मिली।

-पुलिस को जंगल से मृतक हेमंत के शव के अवशेष और पेट्रोल की खाली बोतल भी मिली है।
-गुरुवार को आरोपी पूनम उर्फ पक्का को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है। उससे हेमंत हत्याकांड मामले में पूछताछ की जा रही है।
-गुरुवार को उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार दोपहर उसे पुलिस खेजरा के जंगल (जहां हेमंत के शव की हड्डियां मिली थीं) लेकर गई।
-उधर मीडिया भी सूचना लगने पर वहां पहुंच गई। जैसे ही उसने मीडिया को देखा तो वह रोने लगी और बोली कि मुझे नहीं पता कि बेटे और उसके दोस्त ने क्या-क्या हरकत की है।
-हालांकि पुलिस ने पूनम से कहा चुप हो जाओ नाटक न करे।
-थाना प्रभारी आशीष सप्रे का कहना है कि महिला बचने के लिए इस तरह का नाटक कर रही है।
शव के अवशेष और पेट्रोल की खाली बोतल मिली
-पुलिस का कहना है कि खेजरा के जंगल में महिला ने अपने सामने ही हेमंत के शव को जला दिया था। उसके अवशेष जगह-जगह फेंक दिए थे।
-जांच के दौरान कुछ और अवशेष मिले हैं। इसके अलावा जिस बोतल में पेट्रोल भरकर आरोपी ले गए थे, वह भी झाड़ियों में मिल गई है।
क्या है पूरा मामला
-18 मई को सिंचाई विभाग के ऑफिस अधीक्षक अंतर सिंह मीना के बेटे हेमंत का अपहरण हो गया था।
-लेकिन उसके दोस्त लोकेश, ऋतिक का शव मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि हेमंत की भी हत्या की गई है।
-इसमें जब छानबीन की गई तो पूनम दुबे, उसके बेटे और दोस्त ने तीनों की हत्या के सुराग पुलिस के हाथ लगे।
-हत्या के पीछे वजह हेमंत से रुपए ऐंठना थी।