Menu

अपराध समाचार
पत्नी का व्हाट्सएप मैसेज देखना पड़ा महंगा, पति पर किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला

nobanner

यूपी के आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि घायल ने उसके मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज देखने की कोशिश की थी. पति नेत्रपाल सिंह के सिर में कई टांके आए हैं. उसपर धारदार हथियार ‘दंराती’ से हमला किया गया था.

अफेयर था और इसे लेकर दोनों अलग-अलग रह रहे थे

नेत्रपाल और नीतू की शादी सन 2014 में हुई थी. आरोप है कि नीतू का कहीं अफेयर था और इसे लेकर दोनों अलग-अलग रह रहे थे. नीतू किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर गई थी. इसी दौरान नेत्रपाल उसका मोबाइल ‘चेक’ कर रहा था. यह देखकर वह आग बबूला हो गई और हमला कर दिया.
अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद नीतू, कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ भागने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, गांव के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.