अपराध समाचार
पांच घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म झेलने के बाद मासूम का शव लेकर मेट्रो में गई पीड़िता
- 192 Views
- June 07, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पांच घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म झेलने के बाद मासूम का शव लेकर मेट्रो में गई पीड़िता
- Edit
देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम के मानेसर में हुई खौफनाक घटना में एक और दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि पांच घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म झेलने के बाद महिला अपने नौ माह की बच्ची का शव लेकर मेट्रो से अपने मां-बाप के घर पहुंची थी. इस बीच पीड़िता से मिलकर पुलिस हत्यारों का स्केच बनवा रही है.
नौ माह की बच्ची के साथ मां-बाप के घर जाने के लिए निकली थी
गौरतलब है कि महिला घटना की रात अपनी नौ माह की बच्ची के साथ मां-बाप के घर जाने के लिए निकली थी. इसी बीच एक ऑटो ने उसे लिफ्ट दी. फिर ऑटो में बैठे तीन लोगों ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी और इसी बीच उनमें से एक ने मासूम बच्ची को सड़क पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पांच घंटों तक उसे हवस का शिकार बनाया जाता रहा.
सके बाद वह मासूम का शव लेकर अपने मां-बाप के घर पहुंची
मानेसर में उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद वह मासूम का शव लेकर अपने मां-बाप के घर पहुंची. इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि, महिला के साथ हुई घटना को लेकर पहले दिन उन्होंने केस में धाराएं नहीं लगाईं. लेकिन, बाद में महिला की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का केस जोड़ा गया है.
पुलिस वारदात के इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है
आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस पीड़िता की मदद से स्केच बना रही है. साथ ही पुलिस वारदात के इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि पूरी वारदात आईएमटी थाना के इर्द गिर्द ही हुई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले कथित कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं.