अपराध समाचार
पाकिस्तान के लिए नारे लगाने वालों की शामत, आगरा में केस दर्ज
- 210 Views
- June 22, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, देश, समाचार
- Comments Off on पाकिस्तान के लिए नारे लगाने वालों की शामत, आगरा में केस दर्ज
- Edit
nobanner
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की जीत पर आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाने वालो की शामत आ चुकी है। आगरा में हिंदू संगठन के सदस्यों ने इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने का मन बना लिया है।
आरोप है कि पाकिस्तान की जीत पर लोहामंडी के अल्पसंख्यक संप्रदाय के कुछ लोगों ने जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की थी। हिंदू संगठन के सदस्यों ने लोहामंडी थाने में पहुंच कर पुलिस को मामले में तहरीर भी दी।
संगठन का कहना है, ‘एक क्रिकेट मैच के बाद इस तरह की हरकतें करना यह साफ तौर पर दर्शाती हैं कि इन लोगों की मानसिकता क्या है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।’ संगठन ने कहा कि ऐसे लोगों को सजा होने से ऐसी सोच रखने वाले अन्य लोगों को सबक मिलेगा।
Share this: