अपराध समाचार
बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, तमाम दावों के बावजूद ज्वैलर की हत्या कर लूट
- 234 Views
- June 05, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी, तमाम दावों के बावजूद ज्वैलर की हत्या कर लूट
- Edit
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक और ज्वैलर को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया है. अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी और कई किलो चांदी लेकर फरार हो गए. 15 मई को भी मथुरा जिले में दो सर्राफा व्यापारियों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था और मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अंदर इस पर जवाब दिया था.
कुंवरपाल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी
अब फिर मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में भरतिया गांव के पास हाथरस के चांदी व्यापारी कुंवरपाल उम्र करीब 55 वर्ष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया गया है कि मृतक व्यापारी 7 किलो चांदी ले कर जा रहा था जिसको कि बदमाश लूट कर फरार हो गए.
व्यापारी हत्याकांड खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित कर दी हैं
व्यापारी हत्याकांड खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित कर दी हैं. घटनास्थल से मृतक व्यापारी के पास से 10 हजार रूपये और उसकी मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच कर अपराधियों की तलाश में लगी हुई है.