Menu

दुनिया
ब्रैड पिट से अलग होने के बाद दुखी हैं एंजेलिना जोली, ‘डेटिंग’ के लिए तैयार हैं अभिनेता

nobanner

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट से तलाक के बाद अभी तक अतीत को भुला नहीं पाईं हैं लेकिन ब्रैड जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ के मुताबिक, जॉली, ब्रैड से अलगाव के बाद अभी भी दुखी हैं लेकिन ब्रैड दोबारा डेटिंग के लिए तैयार हैं.

सूत्र ने कहा, “वह अब भी इस बात से दुखी हैं कि कि ब्रैड के दोस्त उन्हें नापंसद करते हैं और उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि ब्रैड ने उनका दिल तोड़ा है. पिछले आठ महीने उनके जीवन के सबसे कठिन समय रहे.” सूत्र ने बताया कि ब्रैड अतीत को भूलने के लिए तैयार हैं.