Menu

देश
मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलन के दौरान किसानों पर फायरिंग, एक की मौत

nobanner

मध्य प्रदेश में मंदसौर के पार्श्वनाथ में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई है. इसमें एक किसान की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सीआरपीएफ की तरफ से गोली चलाई गई है. जिसमें एक किसान की मौत हो गई है.

दरअसल पार्श्वनाथ में चल रहे किसान आंदोलन के प्रदर्शन के दौरान किसानों के प्रदर्शनकारी गुट की तरफ से बसों में तोड़फोड़ आग लगाए जाने के बाद मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. दोनों पक्षों में आपसी पथराव के बाद चार किसानों को गोली लगी है.

वहीं, मध्य प्रदेश के मंदसौर, रतलाम और उज्जैन में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस मामले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने कल प्रदेश बंद का एलान किया है.

पांच बार लगातार केंद्र सरकार से कृषि कर्मण अवार्ड हासिल करने वाले मध्य प्रदेश में दो जून से किसान आंदोलन कर रहे हैं. राज्य के मंदसौर में आंदोलनकारी किसान और व्यापारी के बीच झड़प हो गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों का मनाने के लिए कई ऐलान किए हैं, सवाल है कि सरकार के एलान के बावजूद अन्नदता संतुष्ट क्यों नहीं हैं, आखिर सरकार उनकी मांग क्यों नहीं सुन पा रही है.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.