अपराध समाचार
रहस्यमयी परिस्थितियों में कार्यालय में मृत पाया गया इंफोसिस कर्मी, शव पर नहीं थे कपड़े
- 249 Views
- June 01, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on रहस्यमयी परिस्थितियों में कार्यालय में मृत पाया गया इंफोसिस कर्मी, शव पर नहीं थे कपड़े
- Edit
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के एक कर्मचारी का शव रहस्यमयी परिस्थियों में कार्यालय के अंदर ही पाया गया है. इस घटना के बाद पुलिस और अन्य कर्मचारी हैरान हैं. आश्चर्य की बात यह है कि शव नग्न अवस्था में पाया गया. उस पर कोई कपड़ा आदि नहीं था.
इलैयाराजा का नग्न शव महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में पाया गया
पुलिस ने बुधवार को कहा कि ए. इलैयाराजा का नग्न शव महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में एक विश्राम कक्ष में मंगलवार रात पाया गया. पुलिस ने यह शव कर्मचारी की पत्नी की शिकायत पर बरामद किया. पत्नी ने शिकायत में कहा था कि उसका पति सोमवार को काम से घर नहीं लौटा है.
इलैयाराजा विल्लुपुरम जिले के डिंडीवनम का रहने वाला था
पुलिस के अनुसार, इलैयाराजा विल्लुपुरम जिले के डिंडीवनम का रहने वाला था. वह रोज की तरह सोमवार को अपने कार्यालय गया था. लेकिन, जब वह नहीं लौटा तो पत्नी ने पुलिस में शिकायत की. जांच शुरू हुई तो शव मिला. पुलिस अब सीसीटीवी फूटेज आदि की जांच में लगी है.