देश
शादी के मौके पर दुल्हन ने लहंगे की जगह पहना शॉर्ट्स, वीडियो वायरल
nobanner
किसी भी समाज में शादी एक जश्न है. इस जश्न में शामिल होने के लिए लोग खूब सज-संवर कर आते हैं. जब दुनिया सज संवर कर आ रही हो तो दुल्हन के क्या कहने और इसी सजने-संवरने को लेकर शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल वीडियो के वायरल होने की वजह दुल्हन का ‘जरा-हटके’ ड्रेस है. कहा जाता है कि शादी के मौके पर दुल्हन का विशेष श्रृंगार किया जाता है, यह एक तरह की परंपरा है जो समाज में हजारों सालों से चली आ रही है. लेकिन इस शादी में दुल्हन ऐसी सजी की सब देखते रह गए.
एक जून को यूट्युब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक दूल्हन शादी के जोड़े में तो दिख रही है, लेकिन उसने लहंगे की जगह शॉर्ट्स पहना हुआ है. दुल्हन के इस ‘जरा-हटके’ ड्रसे की वजह से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नौ सेकेंड के इस वीडियो में दुल्हन शॉर्ट्स में लोगों से मिल जुल रही हैं.
Share this: