Menu

व्यापार
सीनियोरिटी कल्चर खत्म करने के लिए किया फैसला

nobanner

आज एक अभूतपूर्व फैसले में देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ने अपने सभी कर्मचारियों के पदनाम को समाप्त करने का ऐलान किया है. इसका साफ मतलब है कि टाटा मोटर्स में अब कोई ‘बॉस’ नहीं होगा. टाटा मोटर्स में उपर के कुछ गिने चुने अधिकारियों को छोड़ बाकी कर्मचारियों के पदनाम खत्म करने का फैसला किया गया है. यह निर्णय कंपनी में सीनियोरिटी से मुक्त कामकाजी माहौल बनाने के लिए किया गया है. बुधवार को जारी एक सर्कुलर के जरिए टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों को यह जानकारी दी है.

इस पहल के तहत कर्मचारियों की अपनी अपनी टीम को लीड करने वाले एल-1 से एल-5 कैटेगरी के बीच के सभी मैनेजर्स को ‘प्रमुख’ यानी ‘टीम हेड’ के साथ उनके विभाग के नाम से संबोधित किया जाएगा. इसी तरह सामने की तरफ काम करने वाले कर्मचारी जिन्हें कोई भी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपता है, उनको भी व्यक्तिगत सहयोगी (आईसी-4 से आईसी-6) के तौर पर ही जाना जाएगा. बस वह अपने नाम के आगे अपने विभाग का नाम लगाएंगे.

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे टाटा मोटर्स के 10,000 कर्मचारी पर असर होगा और नए सिस्टम से टीम के सभी मैनेजर्स को ‘हेड’ का दर्जा ही मिलेगा. उनके नाम के बाद उनके डिपार्टमेंट का नाम जोड़ा जायेगा, यानी मैनेजर्स अब एक तरह से टीम हेड माने जाएंगे और सबसे निचले स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम के साथ उनका डिपार्टमेंट का नाम जुड़ा होगा.

खत्म किए जाएंगे कई बड़े पद
कंपनी ने जिन पदों को खत्म करने का फैसला किया है, उनमें जनरल मैनेजर, सीनियर जनरल मैनेजर, डेप्युटी जनरल मैनेजर, वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जैसे अहम पोस्ट भी हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि मैनेजिंग डायरेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी-सीईओ और नेतृत्व टीम के अन्य सदस्यों समेत कार्यकारी समिति के लोग अपने पदनाम का उपयोग जारी रखेंगे.

साणंद प्लांट के मजदूरों के साथ टाटा मोटर्स का वेतन समझौता
वहीं, टाटा मोटर्स ने अपने साणंद गुजरात संयंत्र के श्रमिकों के साथ लंबित वेतन विवाद को निबटाने के लिए एक समझौता किया है. इसके तहत उसके प्रत्येक स्थायी कर्मचारी को अगले पांच साल में 16,000 रुपये की वेतन बढ़ोतरी मिलेगी. यह वृद्धि हर साल बराबर मात्रा में की जायेगी.

टाटा मोटर्स की मई में कुल वैश्विक बिक्री 1 फीसदी गिरी
टाटा मोटर्स की मई में कुल वैश्विक बिक्री एक फीसदी से अधिक गिरकर 86,385 वाहन रही. इसमें जगुआर लैंड रोवर वाहनों की बिक्री शामिल है. मई 2016 में यह आंकड़ा 87,414 वाहन था. कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसने 58,075 यात्री वाहनों की वैश्विक बिक्री की जो इससे पिछले वर्ष समान माह में 55,039 वाहन थी. इसमें उसके लक्जरी वाहन जगुआर लैंड रोवर की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 47,131 वाहन रही जो इससे पिछले वर्ष में 46,204 वाहन थी. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 13 फीसदी गिरकर 28,310 वाहन रही जो मई 2016 में 32,375 वाहन थी.