Menu

मनोरंजन
14 जून को रिलीज होगा अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ का ट्रेलर

nobanner

नीस बज्मी फिल्म ‘मुबारकां’ का ट्रेलर 14 जून को जारी किया जाएगा. फिल्म के निमार्ताओं ने आखिरकार 14 जून 2017 को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला किया है.

इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमे अर्जुन कपूर अपने दोहरे किरदार करण और चरण की भूमिका में नजर आ रहे है.

इस फिल्म में चाचा-भतीजा यानी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म में अर्जुन कपूर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और दूसरे पगड़ी के बिना! अनिल कपूर भी एक पगड़ी धारण करते हुए दिखाई देंगे.

दिलचस्प बात यह है कि पहली बार इलेना और आथिया अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी.

‘मुबारकां’ का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्डे और मुराद खेतानी की सिने 1 स्टूडियोज के द्वारा किया गया है और यह 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.