Menu

देश
कैबिनेट मंत्री के भाषण के दौरान बिजली गुल, अंधेरे में बांधे सरकार की तारीफों के पुल

nobanner

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी दिवस पर सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के मंत्री को अंधेरे में भाषण देना पड़ा. दरअसल यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण भाषण दे रहे थे तभी लाइट चली गई. अंधेरे में भी चौधरी लक्ष्मी नारायण भाषण देते रहे और लगातार सरकार के काम का गुणगान करते रहे.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री तीन मिनट तक इसी तरह अंधेरे में बोलते रहे. ये घटना तब हुई जब सूबे में बिजली को लेकर बवाल चल रहा है. दरअसल यूपी सरकार के आबकारी मंत्री जयप्रताप की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्होंने बिजली सप्लाई पर सीएम योगी के दावों की पोल खोल दी.

चिट्ठी में जयप्रताप में लिखा है, “आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि जनपद सिद्धार्थनगर की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है. आपके और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के बावजूद भी विद्यत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो सका है. निरंतर स्थिति खराब होती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र सभी में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहने के कारण जनपद की जनता में काफी रोष है. जिससे सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है.”

हालांकि चिट्ठी पर विवाद होने के बाद मंत्री जयप्रताप और बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सबकुछ ठीक होने का दावा किया. गौरतलब है कि सीएम योगी भी यूपी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा करते आए हैं. इन सबके बीच एक मंत्री की बिजली कटौती पर चिट्ठी सामने आयी और अब दूसरे मंत्री को अंधरे में भाषण देना पड़ा.