Menu

राजनीति
कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, सेंट्रल हॉल में लगे जय श्रीराम के नारे

nobanner

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविदं ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. चीफ जस्टिस खेहर ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे भारत के राष्ट्रपति का दायित्व सौंपने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मैं पूरी विनम्रता के साथ इस पद को ग्रहण करता हूं. सेंट्रल हॉल में आकर पुरानी यादें ताजा हुई, सांसद के तौर पर यहां पर कई मुद्दों पर चर्चा की है. मैं मिट्टी के घर में पला बढ़ा हूं, मेरी ये यात्रा काफी लंबी रही है.

लगे जय श्रीराम के नारे

रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के ठीक बाद बीजेपी के दो-तीन सांसदों ने सेंट्रल हॉल में जयश्रीराम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.