टेक्नोलॉजी
भीम एप के साथ लॉन्च हुआ कार्बन K9 कवच 4G, कीमत 5,290 रुपये
- 252 Views
- July 06, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on भीम एप के साथ लॉन्च हुआ कार्बन K9 कवच 4G, कीमत 5,290 रुपये
- Edit
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनसीपीआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की और अपना नया डिवाइस ‘K9 कवच 4G’ को बाजार में उतारा. खास बात ये कि, पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें भीम एप प्री इंस्टॉल है. जिसकी कीमत 5,290 रुपये रखी गई है. भीम एप के साथ एक बार अपने बैंक खाते को जोड़ना होता है और उसके बाद पिन नंबर सेट करना होता, जिसके बाद उपभोक्ता का मोबाइल नंबर ही उसका पेमेंट एड्रेस बन जाता है.
यूजर्स तब अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके कहीं भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं. K9 कवच 4G फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.
एनसीपीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने कहा, “भारत में डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए स्वीकृति उपकरण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”
इस डिवाइस में 5 इंच का स्क्रीन और 1.25GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह ड्यूअल-सिम फोन एंड्रॉइड 7.0 (नॉगाट) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आता है.
कैमरे की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.