अपराध समाचार
यूपी के बिजनौर में चौकी इंचार्ज दारोगा की गला रेतकर हत्या, खनन माफिया पर शक
- 220 Views
- July 01, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on यूपी के बिजनौर में चौकी इंचार्ज दारोगा की गला रेतकर हत्या, खनन माफिया पर शक
- Edit
nobanner
यूपी में सरकार बदल गई लेकिन अपराधियों के मन में अभी तक खौफ पैदा नहीं हो पा रहा है. बड़ी वारदात बिजनौर में हुई है. यहां शनिवार शाम चौकी इंचार्ज दारोगा की हत्या कर दी गई. सहरोज सिंह कल शाम सात बजे बाइक पर सवार होकर बालावाली पुलिस चौकी पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे.
चौकी इंचार्ज की हत्या कर दी और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए
बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने दारोगा पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से चौकी इंचार्ज की हत्या कर दी और उनकी पिस्टल लेकर फरार हो गए. दारोगा की हत्या के पीछे खनन और शराब माफिया पर शक जताया जा रहा है. अभी तक न हत्यारों की पहचान हुई है और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
Share this: