Menu

व्यापार
रिकार्ड घटती महंगाई के बीच शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 32,000 के पार

nobanner

रिकार्ड घटती महंगाई के बीच बंबई शेयर बाजार में आज बहार का दिन है. 30 शेयर पर आधारित प्रमुख सूचकांक बीएसई ने आज नया इतिहास रचते हुए शुरुआती कारोबार में पहली बार 32,000 अंक के पार चला गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी-50 में भी बहार है. इसमें भी उछाल है और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 9,878.50 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंचा है.

जैसे ही सुबह बाजार खुला शेयर बाज़ार में भारी उछाल देखा गया. सुबह 9.15 मिनट पर 204 अंकों की उछाल के साथ सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने नया इतिहास रच दिया और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 32,000 के पार चला गया. निफ्टी में 60 अंकों का उछाल रहा है और ये 9,876 अंक पर पहुंच गया.

खास बात ये है कि एशिया के ज्यादातर बाज़ारों में आज उछाल देखी जा रही है. ये उछाल 1.2 फीसदी तक की है. इसके साथ ही दुनिया के दूसरे मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर पड़ा है.

क्यों है उछाल

दरअसल, रीटेल मंहगाई दर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर 18 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. जून में रिटेल महंगाई दर 1.54 रही जबकि मई में ये 2.18 फीसदी थी.

शेयर बाज़ार में उछाल इस उम्मीद से भी है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है.