Menu

देश
सुशील मोदी का नया आरोप, 26 साल में तेजस्वी बने 26 संपत्तियों के मालिक

nobanner

बिहार में लालू-नीतीश के बीच झगड़े की बात अब तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर आकर टिक गयी है. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार तेजस्वी के इस्तीफे से कम मानने को राजी नहीं हैं. कांग्रेस की बीचवचाव की कोशिश भी नाकामयाब साबित हुई हैं.

इस बीच बीजेपी नेता सुशाल मोदी ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को लेकर नया खुलासा किया है. सुशील कुमार ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 26 साल में 26 संपत्तियों के मालिक बन चुके थे. सुशील मोदी ने कहा कि इन 26 संपत्तियों में 13 संपत्तियां उनके दाढ़ी मूछ आने से पहले की और 13 संपत्तियां दाढ़ी मूछ आने के बाद की हैं.

सुशील मोदी के मुताबिक जब तेजस्वी यादव की उम्र महज 3 साल थी तब 2 संपत्ति उनके नाम रजिस्ट्री हुईं थीं. इसी तरह उऩके नाबालिग रहते हुए ही आरजेडी नेता कांति सिंह और रघुनाथ झा ने उन्हें करोड़ों की जमीन दान में दी थी. सुशील मोदी का दावा है कि तेजस्वी यादव के नाबालिग रहते हुए ही उनके नाम पर 13 संपत्तियां लिखी जा चुकी थीं.

सुशील मोदी का आरोप है कि तेजस्वी के पास जो कुल 26 संपत्तियां हैं. इनमें से 13 संपत्तियां उन्हें कंपनियों के फर्जीवाड़े के जरिए मिली हैं, वहीं 13 संपत्ति उनके नाम से सीधे रजिस्टर्ड हुई हैं. सुशील मोदी के मुताबिक ये सभी संपत्तियां पटना और गोपालगंज में हैं. तेजस्वी की इन 26 संपत्तियों में से 13 संपत्ति को आयकर विभाग ने बेनामी घोषित करके जब्त कर लिया है.

सुशील मोदी का दावा है कि आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की डिलाइट कंपनी के शेयर पर कब्जा करते समय या बिहार के सबसे बड़े मॉल से माल कमाते समय भी तेजस्वी ने अपनी दाढ़ी मुंछ को मुद्दा नहीं बनाया था.

दरअसल तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई देते हुए कहा था कि जिस घोटाले को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं उस वक्त तो उनकी दाढ़ी मूछ भी नहीं निकली थी. अब तेजस्वी के इसी बयान को आधार बनाकर बीजेपी ने ‘दाढ़ी-मूछ’ को ही मुद्दा बना लिया है.