Menu

देश
JIO फोन लॉन्च, दुनिया के सबसे सस्ते और इंटेलिजेंट फोन का दावा

nobanner

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जेनरल मीटिंग आज मुंबई में हो रही है. मुकेश अंबानी 40 साल के सफर के बारे में बता रहे हैं. लाइ. पेज लगातार रिफ्रेश करते रहें.

लाइव अपडेट्स- मुकेश अंबानी की स्पीच लाइव

– 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में

– 15 अगस्त से सभी फीचर फोन के लिए अंबानी ने डिजिटल फ्रीडम का ऐलान किया

– जियो फोन पर वॉयस हमेशा फ्री होगा

– जियो फोन के टैरिफ और प्राइस

– इसमें सिक्योर पेमेंट के फीचर्स दिए गए हैं.

– इस फोन में आने वाले समय में एनएफसी टेक दिया जाएगा. इसे बैंक से जोड़ा जा सकेगा. इससे पेमेंट भी किए जा सकते हैं.

– अकाश अंबानी इस फोन में मन की बात चला रहे हैं.

– नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है

– दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल है इसकी स्पीकर

– जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं. फिलहाल वंदे मातरम सुनाया जा रहा है.

– वॉयस कमांड्स पर काम करेगा जियो फोन, यानी बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं आप

– 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा ये सस्ता 4G फोन, कीबोर्ड के अलावा इससे वॉयस कमांड दे सकते हैं.

– आकाश अंबानी और ईशा अंबानी लॉन्च कर रहे हैं जियो फोन

– आकाश अंबानी जियो फोन के बारे में बताएंगे

– मेड इन इंडिया होगा सबसे सस्ता 4G फीचर फोन

– एंट्री लेवल स्मार्टफोन का दाम 3 से 4000 रुपये है

– फीचर फोन यूजर्स को कॉलिंग के लिए देने होते हैं पैसे. स्मार्टफोन कस्टमर्स को कॉलिंग के लिए कम पैसे देने होते हैं

– सितंबर तक देश भर में 10 हजार जियो ऑफिस होंगे. हम सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनर्शिप करेंगे

– जियो ने सिर्फ 3 साल में सबसे बड़ा 4G नेटवर्क तैयार किया है

– जियो की वजह से 2G कवरेज से ज्यादा होगा देश में 4G कवरेज

– जल्द ही जियो का कवरेज देश भर 99.9 फीसदी होगा

– जियो का नेटवर्क देशभर में लगातार बढ़ रहा है

– TRAI के स्पीड टेस्ट में पिछले कुछ महीनों से जियो टॉप पर है.

– जियो डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है जिसे तेज स्पीड और डेटा कवरेज के लिए डिजाइन किया गया है.

-अब होगा सबसे सस्ते 4G मोबाइल का ऐलान

– भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं. इसमें 55 करोड़ फीचर फोन है जिन्हें स्मार्टफोन की सुविधा नहीं मिलती.

– प्राइम मेंबर्स का खासतौर पर अदा किया शुक्रिया

– ज्यादातर लोगों ने 309 रुपये वाला रिचार्ज कराया है.

– अब जियो के पास 100 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं जो पैसे देते हैं.

– सबसे ज्यादा लोग फ्री टू पेड सर्विस में आए हैं.

– जियो के पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड में 155 और अब मोबाइल डेटा खपत में भारत नंबर-1 है.

– मोबाइल डेटा यूसेज में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा.

– 125 करोड़ गीगाबिट्स हर महीने डेटा सिर्फ जियो यूजर्स यूज करते हैं. 165 करोड़ घंटे हर महीने वीडियो देखते हैं जियो कस्टमर्स.

– सिर्फ छह महीनों में डेटा की खपर 20 करोड़ गीगबिट्स से आगे निकल गया.

– पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन का शुक्रिया अदा किया.

– 250 करोड़ मिनट वॉयस और वीडियो कॉल हर दिन.

– एलटीई और वॉयस कॉल के बारे में बता रहे हैं अंबानी

– यह दुनिया में फास्टेट एडोप्शन है दुनिया भर में, इस मामले में फेसबुक और व्हाट्सऐप को भी छोड़ा पीछे

– एवरेज जियो ने हर सेकंड 7 कस्टमर्स जुटाए

– जियो के लिए जो टार्गेट फिक्स किए गए उस पर हम खरे उतरे

– अब रिलयासं जियो के बारे में बोल रहे हैं मुकेश अंबनी

– इस एजीएम में मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन भी मौजूद हैं.

– 1977 में 100 रुपये के शेयर की वैल्यू लगभग 16 लाख हो गई है.

– 40 सालों में 10 हजार गुना बढ़ोतरी हुई बिजनेस में

– कैसे स्टार्टअप से टर्न ऑवर में लगातार बढ़ोतरी हुई है ये बता रहे हैं.

– टोटल ऐसेट 37 करोड़ से 7 हजार करोड़ बढ़ी
– मुकेश अंबानी रिलायंस के बारे में बता रहे हैं

. इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी स्पीच देंगे. अंबानी इस एजीएम में जियो कस्टमर्स के लिए बड़े ऐलान कर सकते हैं. इसके अलावा वो साल भर की जियो की उपलब्धियां भी बताएंगे.

इस इवेंट से सबसे ज्यादा उम्मीदें 500 रुपये वाले 4G LTE फोन का है जिसकी खबरें लगातार आ रही हैं. इंटेक्स ने भी साफ किया है कि वो जियो के लिए फोन बनाएगी. लेकिन इसकी बिक्री अगस्त से शुरू हो सकती है.

इस इवेंट की लाइव कवरेज आप आज तक की वेबसाइट पर भी देख पाएंगे. हम आपको अंबानी के भाषण की बड़ी बातें साफ शब्दों में बताएंगे. इसके अलावा नए प्रोडक्ट्स और स्कीम के बारे में भी पल पल के अपडेट्स देंगे.

जियो इस AGM को यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर लाइव टेलीकास्ट करेगा. एजीएम के दौरान मोबाइल के अलावा जियो फाइबर, जियो डीटीएच और जियो की कुछ नई स्कीम का ऐलान संभव है.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.