टेक्नोलॉजी
आज लॉन्च होगा 16MP फ्रंट कैमरे के साथ शाओमी Redmi Note 5A,जानें क्या हो सकता है खास?
- 271 Views
- August 21, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on आज लॉन्च होगा 16MP फ्रंट कैमरे के साथ शाओमी Redmi Note 5A,जानें क्या हो सकता है खास?
- Edit
शाओमी आज अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 5A लॉन्च करेगी. कंपनी का लॉन्च इवेंट 7.30 बजे चीनी समयानुसार (शाम 5 बजे भारतीय समानुसार) होगा. लॉन्च के पहले ही कंपनी के सीईओ ली जून ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक खबर पर मुहर लगा दी है.जून के मुताबिक इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और इसमें तीन ट्रे स्लॉट होंगे. जिसमें से एक मैमोरी कार्ड और दो सिम कार्ड के लिए दिए गए होंगे
इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने की उम्मीद है ये हम आपको बता रहे हैं.
हाल ही में सामने आई टीना लिस्टिंग की मानें तो शाओमी रेडमी नोट 5A दो वैरिएंट में आएगा. इसके एक वैरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा वहीं दूसरे वैरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा. डिजीइन की बात करें तो ये फोन मेटल यूनिबॉडी के साथ आएगा.
इस स्मार्टफोन को लेकर लीक हुई खबर के मुताबिक इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी औऱ ये स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर चिपसेट के साथ आएगा. ये स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी की मैमोरी के साथ आएगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर चलेगा और ये VoLTE सोपर्ट के साथ आएगा.
लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा लेकिन हाल ही में कंपनी ने सीईओ ली जून ने संकेत दिए हैं कि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. हालांकि ये साथ नहीं है कि ये कैमरा स्मार्टफोन के प्रीमियम वर्जन में होगा या बेस वर्जन में होगा. उम्मीद है कि इसे पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी हो सकती है.
क्या हो सकती है कीमत?
रेडमी नोट 5A की कीमत 999 युआन ( लगभग 9,600 रुपये) हो सकती है. इसके दो वैरिएंट आएंगे. एक वैरिएंट का नाम ‘प्रो’ और दूसरे का नाम ‘प्राइम’ होगा.