टेक्नोलॉजी
एयरटेल का धमाका, 399 रुपये में 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
- 233 Views
- August 07, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on एयरटेल का धमाका, 399 रुपये में 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
- Edit
एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान उतारा है. ये प्लान कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. 399 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को 1 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से 84 दिनों तक मिलेगा.
इस डेटा के साथ ही एयरटेल अनलिमिटेड एसटीडी-लोकल कॉलिंग फ्री देगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए होगी. ये प्लान जियो के नए धन धना धन (399 रुपये) जैसा है. एयरटेल ने अपने इस प्लान से जियो को कड़ी टक्कर दी है.
एयरटेल की वेबसाइट पर इस प्लान को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक ये प्लान केवल 4G नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले 4G हैंडसेट के लिए वैद्य होगा. कंपनी ने साफ किया है कि ये एक स्पेशल प्लान है इसे किसी दूसरे प्लान के साथ नहीं लिया जा सकता. जिसका मतलब है कि आप किसी और प्लान के साथ इसे लेंगे तो ये वैलिड नहीं होगा.
इससे पहले जियो ने 399 रुपये में धन धना धन प्लान को रिवाइज किया था. इस प्लान में 309 रुपये में मिलने वाले बेनेफिट को अब जियो यूजर 399 रुपये में ग्राहक पा सकेंगे. और इसमें हर दिन की 1 जीबी FUP लिमिट के 84 दिनों तक डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है.