Menu

देश
ट्रेन के नीच आ गए बदमाशों को पकड़ने गए इंस्पेक्टर, गंवाया एक पैर

nobanner

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा रेलवे स्टेशन में पर एक दर्दनाक हादसे में रेलवे पुलिस फोर्स के एक इंस्पेक्टर को अपना एक पैर गंवाना पड़ा. यहां ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ए के पांडे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका बांया पैर कट गया. हादसे के तुरंत बाद RPF की टीम के साथ-साथ रेलवे के अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हालत में इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर ए के पांडे करीब ढाई साल से यहां तैनात हैं और काफी सक्रिय अफसर माने जाते हैं. सोमवार को जब उन्हें बिलासपुर से कोरबा तक चलने वाली गेवरा रोड पैसेंजर ट्रेन में कुछ उठाईगीरों की सूचना तो वह ट्रेन में चढ़ गए. बदमाशों को पकड़ने के लिए आनन-फानन में एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे की ओर बढ़ते समय अचानक उनका पैर फिसला गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए. इसके बाद पूरी ट्रेन उनके एक पैर पर से गुजर गई और उनका पैर बुरी तरह लहूलुहान हो गया. फिलहाल उन्हें कोरबा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.