देश
रेप केस में राम रहीम पर परसों आएगा फैसला, पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू
साल 2002 में साध्वी से रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर परसों आने वाले फैसले से पहले सुरक्षा को लेकर पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए सरकार ने हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है.
गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वी रेप मामले में दो दिन बाद पंचकुला की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके मद्देनजर पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू कर दी है और प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है. सरकार ने डेरा प्रेमियों के नाम चर्चा घरों में लाठी, डंडों और दूसरे हथियारों पर प्रतिबंध भी लगा दिया है. वहीं, पंचकुला में तीन दिन दिन के लिए निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है.
मामले को लेकर हरियाणा पुलिस हर हालात से निपटने को तैयार है. प्रदेश में 16 हजार पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं. वहीं, 47 स्थानों को हाइपर सेंसिटिव घोषित किया है. पंजाब से सटी हरियाणा और हिमाचल सीमा को सील किया गया है.
बता दें कि पंजाब के मालवा में बड़ी गिनती में डेरा प्रेमी रहते हैं खासकर बठिंडा और इसके आसपास के इलाकों में डेरा प्रेमियों का गढ़ है, इसीलिए पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.