खेल
विराट-रोहित की आतिशी पारियों से टीम इंडिया की विस्फोटक शुरूआत
रोहित शर्मा ने भी दमदार पारी खेलते हुए महज़ 45 गेंदों में पूरा किया 33वां वनडे अर्धशतक. IND 144/1.
15 ओवर: IND 113/1.
# विराट और रोहित की आतिशी बल्लेबाज़ी जारी. रोहित शर्मा 37, विराट कोहली 68*
# कप्तान विराट और रोहित के बीच शानदार साझेदारी जारी, दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर जो़ड़े 100 रन. IND 106/1
14वें ओवर में भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे.
# कप्तान विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए महज़ 38 गेंदों में पूरा किया 45वां वनडे अर्धशतक. IND 77/1.
10 ओवर: IND 67/1.
# विराट और रोहित आसानी से कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
# पहले पावरप्ले में भारतीय टीम की शानदार शुरूआत.
5 ओवर: IND 29/1.
# पहले ओ5 ओवर में भारत ने गंवाया एक विकेट बनाए 29 रन.
1 ओवर: IND 6/1.
# टीम इंडिया को लगा पहला झटका, धवन 4 गन बनाकर लौटे पवेलियन
#दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर
—————————————-
नई दिल्ली/कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद तीसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाले चमारा कपुगेदारा भी पीठ में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए हैं.
टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं. केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की जगह पर कुलदीप यादव, मनीष पांडे और शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.
बता दें कि शारदुल श्रीलंका के खिलाफ आज अपना वनडे डेब्यू करेंगे. वो पिछले एक साल से टीम में शामिल तो हो रहे थे, लेकिन प्लेइंग इलेवेन में आज मौका मिला है.
वहीं श्रीलंका की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं. हसरंगा और कपुगेदारा की जगह पर दो नए खिलाड़ी मालिंदा पुष्पाकुमारा और मुनाविरा को आज लंका की टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है.
चमारा के बाहर होने की वजह से आज के मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा टीम की कमान संभाल रहे हैं. बुरे दौर से गुजर रही लंका की टीम को एक मैच के लिए ही सही एक और नया कप्तान तो जरूर मिला है.
मलिंगा ने मुकाबले से एक दिन पहले कहा कि टीम पर लगातार मिल रही हार का कोई दबाव नहीं है. मलिंगा का कहना है कि वो अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरेंगे और बाकि बचे दो मुकाबलों में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि मेजबान टीम इस दौरे पर अभी तक किसी भी मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. पहले उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा और अब पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी पहले तीन मुकाबले हार कर वो सीरीज गंवा चुकी है.
TOSS: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
टीमे:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी, केएल राहुल,पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव
श्रीलंका: डिकवेला, थिरिमाने, सिरिवर्दना, हसरंगा, मेंडिस, मैथ्यूज़, मुनाविरा, धनंजय, फर्नांडो, मलिंगा, पुष्पकुमारा.