टेक्नोलॉजी
शाओमी नोट 4 फटने ये यूजर जख्मी, अब कंपनी ने बताई वजह
- 313 Views
- August 19, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on शाओमी नोट 4 फटने ये यूजर जख्मी, अब कंपनी ने बताई वजह
- Edit
nobanner
आंध्र प्रदेश में एक शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में आग लगने की घटना सामने आई. जिसमें यूजर घायल हो गया. चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने शुक्रवार को कहा कि ‘बहुत ज्यादा दवाब’ के कारण डिवाइस में आग लग गई.
इस हफ्ते आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के रावुलापालेम शहर में भावना सूर्यकिरण के पॉकेट में रखा रेडमी नोट 4 फोन फट गया, जिससे वह घायल हो गया.
श्याओमी ने बयान में कहा, “हमने इस घटना के बाद ग्राहक से उस फोन को वापस लेकर जांच की और पहली नजर में ऐसा लगता है कि अत्यधिक दवाब डालने के कारण फोन फटा है. हालांकि विस्तृत जांच जारी है.”
श्याओमी ने कहा, “हम अपने ग्राहकों से यह अनुरोध करते हैं, फोन को खोलने की कोशिश न करें, बैटरी को पंचर न करें और डिवाइस पर ज्यादा दवाब न डालें. अपने फोन को अधिकृत दुकान पर ही ठीक करवाएं.”
Share this: