मनोरंजन
सीरीयल किसर’ की छवि तोड़ना चाहते हैं इमरान हाशमी
अभिनेता इमरान हासमी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो कई फिल्मों में लगातार किसिंग सीन करने के कारण ‘सीरियल किसर’ का टैग उनसे जुड़ गया, हालांकि अभिनेता का कहना है कि उन्हें डार्क या ‘ग्रे’ किरदार करना ज्यादा पसंद है.
फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें ग्रे शेड के किरदार निभाना पसंद है. फिल्म ‘बादशाहो’ में इमरान हाशमी और सनी लियोन का सिजलिंग डांस नंबर देखने को मिलेगा.
इसके साथ इमरान ने ये भी बताया कि वो अब ‘राज’ या ‘मर्डर’ फ्रेंचाइजी के दूसरे सीक्वल का हिस्सा नहीं बनना चाहते. उनका कहना है कि वह अब ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जो उनकी विचारधारा से मेल खाती हो. इमरान ने कहा, “एक ऐसा समय था जब मैं बिना जांच-परख के किसी भी फिल्म पर काम करने लगता था. उस समय मैं घर बैठना नहीं चाहता था, लेकिन अब मैं सिर्फ अच्छी कहानियों पर ही ध्यान केंद्रित कर रहा हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं वह नहीं हूं, जो पांच-छह साल पहले था. इसलिए, जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं ‘राज’ या ‘मर्डर’ करूंगा, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे ये फिल्में करनी चाहिए. मैं ऐसी फिल्में करना चाहूंगा, जो मेरी विचारधारा से मेल खाती हों.”
इमरान राजधानी में अजय देवगन, ईशा गुप्ता और इलियाना डीक्रूज के साथ आगामी फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रचार के लिए आए थे. ‘बादशाहो’ के बारे में इमरान का कहना है कि यह अलग तरह की फिल्म है. यह फिल्म एक सितंबर को रिलीज होगी.