अपराध समाचार
अगवा किए गए 19 साल के छात्र की लाश मिली, मांगी गई थी 50 लाख की फिरौती
- 223 Views
- September 22, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on अगवा किए गए 19 साल के छात्र की लाश मिली, मांगी गई थी 50 लाख की फिरौती
- Edit
कर्नाटक राजधानी बेंगलूरु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 19 साल के जिस छात्र का इसी महीने की 14 तारीख को अपहरण किया गया था, उसकी लाश आज सुबह बेंगलूरु के पास एक तलाब में मिली है.
कुछ दिन पहले ही शरत ने एक वीडियो में बताया था कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है. उसने अपने पिता से अपहरणकर्ताओं को 50 लाख रुपये फिरौती देने के लिए कहा था. अपहरण के बाद शरत के पिता को उनके व्हाट्सएप नंबर पर ये वीडियो मिला था.
इस मामले में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इन आरोपियों ने पुलिस को उस जगह के बारे में जानकारी दी, जहां उन्होंने शरत के शव को गाड़ दिया था. शरत के पिता आयकर विभाग में सीनियर पोस्ट पर काबिज हैं.
शरत का जब अपरहरण किया गया था तब वह अपनी नई मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने दोस्तों के पास जा रहा था. रास्ते में ही उसे अगवा कर लिया गया था.