Menu

देश
अमरनाथ यात्रा हमले का मुख्य आरोपी अबु इस्माइल समेत दो आतंकी ढेर

nobanner

जम्मू कश्मीर के आतंक के पोस्टर बॉय अबु इस्माइल को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. नौगाम में अबु इस्माइल समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

आपको बता दें कि नौगाम में एनकाउंटर में लश्कर के मौजूदा कमांडर अबू इस्माइल समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. अबु इस्माइल अमरनाथ यात्रा हमले का मुख्य आरोपी था.

अबु इस्माइल कौन था?

–अबु इस्माइल घाटी में लश्कर का कमांडर था
-अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में इसका हाथ था
– दो बार सुरक्षाबलों के हाथों बच गया था

अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर ने इस्माइल को ऑपरेशनल कमांडर बनाया था. 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला था और 4 साल से घाटी में सक्रिय था. इस साल अब तक 146 आतंकी मारे गए हैं.