देश
गोवा के DGP बोले- बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को जूतों से पीटना चाहिए
गोवा के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने सोमवार को पणजी में यातायात जागरुकता अभियान की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि ट्रैफिक नियमों को बार-बार तोड़ने वालों को जूतों से पीटना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते है.
संवाददाताओं द्वारा जब उनसे पूछा गया कि पुलिस को यातायात वाले अपराधियों से कैसे निपटना चाहिए, जो नियमित रूप से नियमों का उल्लंघन करते हैं. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ ही उनकी जूतों से पिटाई होनी चाहिए. उनके खिलाफ कई बार कार्रवाई करनी चाहिए, तभी वो इसे समझेंगे.’
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
डीजीपी ने हिंदी के मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘लातों के भूत, बातों से नहीं मानते’. उन्होंने कहा, ‘अगर इसके बाद भी वो नहीं समझते हैं तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने चाहिए.’ साथ ही उन्होंने कहा कि फुटपाथों पर पार्किंग एक गंभीर समस्या है.
फुटपाथ पर पार्किंग एक गंभीर समस्या
उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप देख सकते हैं कि पणजी में फुटपाथ पर पार्किंग एक गंभीर समस्या है. दुकानदार फुटपाथ पर अपनी दुकान लगा लेते हैं, जिसकी वजह से मुश्किल से कोई शख्स इन फुटपाथों पर सुरक्षित चल सकता है.’