मनोरंजन
टीवी कलाकारों को मिलने चाहिए फिल्मी सितारों से ज्यादा पैसे
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने और रियलिटी शो के जज के तौर पर छोटे पर्दे पर आते रहते हैं. अक्षय का मानना है कि टीवी कलाकार फिल्मी कलाकारों की तुलना में ज्यादा मेहनत करते हैं इसलिए उन्हें इसके लिये अधिक पैसे दिए जाने चाहिए.
अक्षय कुमार का कहना है कि टीवी कलाकारों को लगातार काम करते हुए थोड़े ही समय में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है. उन्होंने कहा, ”मैं अपनी इंडस्ट्री के कलाकारों से ज्यादा टेलिविजन के कलाकारों की प्रशंसा करता हूं क्योंकि उनका काम मुश्किल है. हम फिल्मी कलाकार इन कलाकरों की तुलना में बहुत कम काम करते हैं. इन लोगों की ज्यादा मेहनत को देखते हुए इन्हें हम लोगों से ज्यादा पैसे मिलने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो इन लोगों को कम से कम इतने पैसे तो मिलें जितने हम लोगों को मिलते हैं.”
बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही स्टार प्लस के शो ‘ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस शो में अक्षय कुमार जज की भूमिका निभाएंगे और यह शो 30 सितंबर से ऑनएयर होगा.