Menu

अपराध समाचार
नवविवाहिता ने मोदी-योगी की बनाई पेटिंग, पति ने की पिटाई

nobanner

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मुस्लिम महिला के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनानी महंगी पड़ गई.

पुलिस के मुताबिक सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम महिला नग़मा परवीन ने अपने शौक से मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई, लेकिन ये पेंटिंग उसके पति को रास नहीं आई. बल्कि इस पेंटिंग के लिए उसे मार तक खानी पड़ी.

महिला के इस शौक को ‘गुनाह’ माना गया और उसके पति समेत कुल 6 लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. अब ये मामला थाने तक पहुंच गया है. पति और उसके 5 रिश्तेदारों और साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

पीड़िता के पिता शमशेर खान का कहना है कि उनकी बेटी ने बहुत शौक से मोदी और योगी की पेंटिंग बनाई थी, लेकिन उसे इसकी कीमत बड़ी चुकानी पड़ी. पिता का दावा है कि ससुरालवालों ने उनकी नवविवाहिता बेटी की पिटाई की है और और उसे घर से भी निकाल दिया है.

जिले के एसपी का कहना है कि नगमा परवीन की पिटाई के मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ सिकन्दरपुर थाने में शिकायत दर्ज़ कर ली गई है. नगमा की शादी पिछले साल सिकन्दरपुर के बसारिकपुर में परवेज़ खान के साथ हुई थी.