देश
मुंबई के हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ देवी देवताओं अपमान का परिवाद
nobanner
मुंबई के ताराबाग स्टेट राजाराम मोहन राय रोड निवासी प्रसिद्ध हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के खिलाफ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनय पांडेय ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बुधवार को परिवाद दाखिल किया है। अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि जावेद हबीब कई नामचीन हस्तियों के बाल काटते व संवारते हैं। उनके द्वारा अपनी दुकान के प्रचार के लिए यह बताया जा रहा है कि उनके सैलून में देवी-देवता भी बाल कटवाने के लिए आते हैं। इस तरह का विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रचारित है, जिसमें सैलून में जातीं मां दुर्गा, गणेश भगवान सहित अन्य देवी देवताओं को दिखाया गया है। अधिवक्ता के मुताबिक जावेद हबीब के इस कृत्य से करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत हुई है। इस मामले में गवाही के लिए न्यायालय द्वारा 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
Share this: