अपराध समाचार
रामपाल के आश्रम में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे भक्त, दो की मौत और एक घायल
- 199 Views
- September 19, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on रामपाल के आश्रम में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे भक्त, दो की मौत और एक घायल
- Edit
nobanner
जेल में बंद स्वयंभू बाबा रामपाल के दो अनुयायियों की बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित उसके आश्रम में सेप्टिक टैंक की सफाई करते वक्त मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनाओं के क्रम का पता लगाया जाएगा और आश्रम की कथित लापरवाही की जांच की जाएगी.
घटना आज शाम की है. अमरजीत (30) और माखन लाल (27), 90 फुट गहरे टैंक में सफाई करने उतरे थे जहां वो जहरीली गैसों के संपर्क में आए. उन्हें बचाने उतरा मुकेश (25) भी बेहोश हो गया.
पुलिस ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मुकेश का उपचार चल रहा है और वह अभी भी होश में नहीं आया है. तीनों को निकालने की कोशिश में कुछ और लोग भी घायल हुए हैं.
Share this: