Menu

मनोरंजन
सोहा अली खान बनी मां, दिया बेबी गर्ल को जन्म

nobanner

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और उनके एक्टर पति कुणाल खेमू अब एक बेबी गर्ल के मम्मी-डैडी बन गए है. इस खुशखबरी को अपने फैंस के बीच शेयर करते हुए कुणाल खेमू ने ट्वीट किया है.

ट्वीट में कुणाल ने लिखा, ”हमें आप सभी के बीच यह शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि आज हमें एक बेबी गर्ल हुई है. सोहा और हमारी प्यारी सी बेबी दोनों बिल्कुल ठीक हैं. हम आप सभी के प्यार और दुआओं के शुक्रगुजार हैं.”

कई सालों से डेटिंग के बाद इस कपल ने साल 2013 में शादी की. तब से ही जोड़ी हैप्पी मैरेड लाइफ जी रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिताते रहे हैं.

अब तौमूर अली खान भी बूआ सोहा अली खान के बेबी गर्ल के बड़े भाई बन गए हैं. इस तस्वीर की तरह तैमूर और सोहा अली खान की बेबी गर्ल की तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा.