कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 13 सितंबर से होने वाले दलीप ट्रॉफी के मैच में हिस्सा लेने जा रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना अपनी कार में दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना हुए थे लेकिन रास्ते में इटावा के पास फ्रैंड्स कॉलोनी में उनकी कार का टायर फट गया.
खबरों के मुताबिक आधी रात को हुए इस हादसे के बाद रैना ने लोकल पुलिस की मदद ली. रैना की मदद के लिए पहुंची पुलिस ने उनके लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया, जिसके बाद रैना वहां से कानपुर के लिए रवाना हो गए.
बाद में रैना ने बताया कि कार में दिक्कत आने से उन्हें परेशानी हुई. बता दें कि रैना सुबह 7 बजे कानपुर के लैंडमार्क होटल पहुंचे.
गौरतबल है कि रैना दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की कप्तानी कर रहे हैं. 13 से 16 सितंबर के दरमियान इंडिया ब्लू और इंडिया रेड की टीमें कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमने सामने होंगी.