टेक्नोलॉजी
HTC का स्मार्टफोन बिजनेस गूगल ने 1.1 अरब डॉलर में खरीदा
- 253 Views
- September 21, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, देश, समाचार
- Comments Off on HTC का स्मार्टफोन बिजनेस गूगल ने 1.1 अरब डॉलर में खरीदा
- Edit
सर्च इंजन जाइंट गूगल ने ताइवानी कंपनी HTC के स्मार्टफोन बिजनेस को 1.1 अरब डॉलर में खरीद लिया है. गूगल ने अपने पिक्सल फोन के मैन्युफैक्चरिंग को ध्यान में रख कर ये फैसला किया है. दोनों कंपनियों ने एक बयान में बताया कि इस डील में गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन के लिए काम करने वाले एचटीसी के कर्मचारी और इंजिनियर शामिल हैं. हालांकि कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है.
बयान में कहा गया है, एचटीसी को इसके लिए गूगल से 1.1 अरब डॉलर कैश में भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा गूगल को अलग से एचटीसी के इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट के लिए लाइसेंस मिलेगा.
बयान के अनुसार पेशेवरों की अनुभवी और योग्य टीम का लाभ लेने के साथ गूगल को अपने पिक्सल स्मार्टफोनों के लिए एचटीसी के इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट तक पहुंच बनाने का अधिकार मिलेगा. गूगल का यह निवेश इस बात को दिखाता है कि ताइवान एक इनोवेटिव और तकनीक में काफी आगे है.
आपको बता दें कि साल 2012 में गूगल ने मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था.इसके दे साल बाद यानी 2014 में मोटोरोला को लेनोवो ने गूगल से 2.91 अरब डॉलर में खरीद लिया था.