अपराध समाचार
गरबा में शामिल होने पर दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या
- 187 Views
- October 02, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on गरबा में शामिल होने पर दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या
- Edit
गुजरात के आणंद जिले में एक गरबा आयोजन में शामिल होने पर सवर्ण पटेल समुदाय के लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर एक 21 साल के दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने इस घटना के संबंध में दायर शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जयेश सोलंकी, उसका रिश्तेदार प्रकाश सोलंकी और दो अन्य दलित व्यक्ति भद्रानिया गांव में एक मंदिर के बगल में स्थित घर के पास बैठे थे. तभी एक शख्स ने ‘उनकी जाति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की.’
भद्रान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कहा कि दलितों को ‘गरबा देखने का अधिकार नहीं है. उसने जातिवादी टिप्पणी की और कुछ लोगों को मौके पर आने को कहा.’
अधिकारी ने कहा कि सवर्ण लोगों ने कथित तौर पर दलितों की पिटाई की और जयेश का सिर एक दीवार पर दे मारा. जयेश को करमसाड में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और ज्यादती निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है.’’ पुलिस उपाधीक्षक (अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ) ए एम पटेल ने कहा कि यह पूर्व-नियोजित हमला नहीं लगता.