टेक्नोलॉजी
जियो को टक्कर देने के लिए Rcom ने लॉन्च किया नया टैरिफ प्लान, 349 रु. में 28GB डेटा
- 291 Views
- October 09, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on जियो को टक्कर देने के लिए Rcom ने लॉन्च किया नया टैरिफ प्लान, 349 रु. में 28GB डेटा
- Edit
रिलायंस जियो से मिलने वाली कड़ी टक्कर के जबाव में अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कंम्यूनिकेशंस ने नया टैरिफ प्लान उतारा है. इस नए प्लान की कीमत 349 रुपये है जो 28 दिन की वैलि़डिटी के साथ आता है. इस प्लान में कस्टमर को हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. ये जानकारी कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी है.
आरकॉम की ओर से इस प्लान का नाम फ्रीडम पैक दिया है. जिसमें कस्टमर अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 जीबी डेटा मिलेगा.
इसके अलावा कंपनी ने एक और टैरिफ प्लान निकाला है जिसकी कीमत 193 रुपये है जिसमें कंपनी यूजर्स को गर दिन 1 जीबी 3G डेटा देगी और इसके साथ ही किसी भी नेटलर्क पर 30 मिनिट कॉलिंग का ऑफर देगी. इस प्लान की वैद्यता 28 दिन के लिए होगी.
टेलीकॉम बाजार की बात करें तो एयरटेल अपने ग्राहकों को 349 रुपये में यही ऑफर दे रहा है. जिसमें 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा मिलेगा. जिसमें 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता रहेगा. इसके अलावा रिलायंस जियो 309 रुपये में अपने ग्राहकों को 56 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा दे रहा है और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इस तरह जियो 309 रुपये में 56 जीबी डेटा दे रहा है.